Thursday, 12 May 2022

पटना में पंचमुखी एयर एम्बुलेंस सर्विस - संकट में आपका अपना साथी

बढ़ती जनसंख्या और प्रदूषण के साथ स्वस्थ्य के लिए खतरे भी बहुत तेजी से बढ़ रही है | स्वस्थ्य खतरे की स्थिति में सबसे अधिक महत्वपूर्ण छण यही होता है की हम जल्द से जल्द अस्पताल पंहुच कर अपनी कीमती जान को बचने का प्रयत्न करे | पंचमुखी एयर एम्बुलेंस के तहत उड़ान भरते हुए हम एयर एम्बुलेंस पटना में हमेशा ये प्रयास करते है की रोगी को उनके बताए गए स्थान से अस्पताल की सुविधा तक स्थान्तरण में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े |

हमारे पास मौजूद पैरामेडिक्स और डॉक्टर्स की टीम हमेशा ही ये सुनिश्चित करती है कि मरीजों की स्थिरता यात्रा के दौरान बनी रहे | हम हर संभव ये प्रयास करते है की रोगी को एक जगह से दूसरे जगह आसानी और अत्यधिक सुविधा के साथ ले जाया जा सके | हम पटना से मरीजों की परिवहन सेवा की उपलब्धता 24/7 बनाये रखते है |

पंचमुखी एयर एम्बुलेंस सर्विस दिल्ली में: गंभीर मरीजों के लिए बेहतर सहारा

किसी भी आपत्कालीनता में हमारी सबसे पहली जिम्मेदारी यही बनती है की हम गंभीर रूप से बीमार मरीजों की मदद के लिए आगे आये | ऐसे में, आपातकालीन रोगी स्थानांतरण सेवा दिल्ली में सुरक्षित मरीजों के स्थान्तरण को अंजाम देते है | जब भी स्थान्तरण प्रक्रिया को आरम्भ किया जाता है तो हम यह अवश्य सुनिश्चित करते है की जरुरत के सभी जीवन रक्षक उपकरण की उपलब्धता बनी रहे |

रोगी को स्थानांतरित करने के लिए हमारी मेडिकाल टीम पूरी छमता के साथ काम करती है | बहुत से लोग हमरे हेल्पडेस्क पे आते है जंहा टेलीकॉम विशेष्ज्ञ आपात्कालीन स्थान्तरण सेवा के बुकिंग में इनकी मदद करती है | कभी भी अगर आप अपने आप को स्वस्थ्य खतरों से घिरे हुए पते है तो हमें जरूर से याद कीजिये और समय पर अस्पताल या अस्पातल से घर तक पहुँच प्राप्त करिये |